Bihar

Bihar Govt. Teacher : बिहार में शिक्षकों के तबादले की सूची वायरल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Govt. Teacher : बिहार में शिक्षकों के तबादले की सूची वायरल.

 

स्थानांतरित शिक्षकों के स्कूल मिलने (आवंटन) की सूची वायरल हो गई। सूची के लगभग 35 पेज वायरल होने की शिक्षा विभाग को शिकायत मिली। इसके बाद अब शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है।

 

तबादला सूची वायरल होने के मामले में शामिल अधिकारी और कर्मचारी पर निलंबन की गाज भी गिर सकती है। हालांकि समस्तीपुर टुडे वायरल सूची की पुष्टि नहीं करता।

स्थानांतरण श्रेणी एक से छह तक के स्थानांतरित 26 हजार 665 शिक्षकों का स्कूल आवंटन शिक्षा विभाग ने गुरुवार को किया था। स्कूल आवंटन शिक्षा विभाग के ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर किया गया था।

लेकिन स्कूल आवंटन की सूची वायरल हो गई। सूची वायरल होने के मामले को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने यह पता लगाने का आदेश दिया है कि सूची कहां से और कैसे वायरल हुई?

जांच के बाद चिह्नित किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी हो सकती है।