Bihar

Bihar News : वैशाली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने कहा साजिश के तहत की गई हत्या.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : वैशाली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने कहा साजिश के तहत की गई हत्या.

 

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में शनिवार की सुबह भीड़तंत्र का खौफनाक चेहरा सामने आया। गांव की एक महिला से सोने की चेन छीनकर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर मौके पर ही उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है।

 

जानकारी के मुताबिक, महिला के शोर मचाते ही आसपास के ग्रामीण जुट गए और भाग रहे युवक को पकड़ लिया। इसके बाद लोगों ने लाठी-डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी बंगाली पासवान के 35 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर बड़ा दावा किया है।

उन्होंने बताया कि मृतक चोर नहीं था, बल्कि उसे पूर्व में अपने घर में काम करने के एवज में बकाया करीब 75 हजार रुपये लेने के लिए चांदपुर गांव बुलाया गया था। वहां बुलाकर साजिशन उसकी हत्या कर दी गई और फिर शव को आरोपियों ने अपने ही दरवाजे पर फेंक दिया।

महुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।