Bihar

Bihar News : बिहार में बड़ा हादसा ! पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में बड़ा हादसा ! पिकअप और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम.

 

Bihar News : बिहार के अररिया में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर एनएच 47 पोठिया ओवरब्रिज के पास की है, जहां पिकअप और बाइक के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई।

 

पिकअप ने मारी टक्कर: बताया जाता है कि हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार पिकअप वाहन संख्या BR11GC 4171 गलत साइड से आ रहा था। इसने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार तीनों युवकों की सड़क पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृतकों की पहचान पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र के चरिया पंचायत के घुसकीटोला निवासी मो. मतीबुल रहमान के पुत्र तारिक अनवर (42), बायसी के हरिनतोड़ पंचायत के मझुआ गांव निवासी हाशिम के पुत्र जुम्बिर (32) और उत्तर प्रदेश के दरियाल थाना क्षेत्र के दरियाल रामपुर गांव निवासी अताउल रहमान के पुत्र बफ्फा उर्रहमान (39) के रूप में की गई है।

तीनों हैं रिश्तेदार : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन गलत साइड से तेज रफ्तार में सिमराहा क्षेत्र स्थित मीट फैक्ट्री से लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि तीनों युवक रिश्तेदार थे जो एक ही बाइक से फारबिसगंज रोड से पूर्णिया लौट रहे थे।

पुलिस कर रही जांच : घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस और यातायात पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को जब्त कर लिया गया है तथा चालक की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में डीएसपी (यातायात) दीवान एकराम खान ने बताया कि पिकअप वाहन और बाइक की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है। पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है। तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।