Bihar

Bihar News : बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, ग्रामीणों ने की शिक्षक की पिटाई.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने छात्रा से की छेड़खानी, ग्रामीणों ने की शिक्षक की पिटाई.

 

Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड के एक स्कूल के शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया।

 

घटना की सूचना मिलते ही कांटी थाना प्रभारी रामनाथ प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद वे आरोपी शिक्षक और स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को लेकर थाने आए। थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने और बात करने का आरोप लगाया गया है। आरोपी शिक्षक और प्रभारी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में छात्रा के अभिभावकों से आवेदन देने को कहा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि छात्रा ने शुक्रवार को स्कूल शिक्षक की अश्लील बात और हरकत की शिकायत की थी। इससे पहले भी छात्रा कई बार ऐसी बातों की शिकायत कर चुकी है। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर शिक्षक को पकड़ लिया। पिटाई के बाद आरोपी शिक्षक को एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान अभिभावकों व ग्रामीणों ने पुलिस व शिक्षा विभाग से आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने व उसे स्कूल से हटाकर बर्खास्त करने की मांग की।

इस मामले में कांटी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामयतन प्रसाद यादव ने बताया कि शिकायत के बाद मामले की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी जाएगी। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि बीईओ से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके आधार पर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने छात्रा व उसके परिजनों के साथ थाने में आरोपी शिक्षक से पूछताछ की। बताया कि देर रात तक मामले में कोई आवेदन नहीं मिला था। फिलहाल दोनों शिक्षकों को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।