समाज में डॉक्टरों की भूमिका केवल चिकित्सा तक सीमित नहीं है, वे असल मायनों में मानवता के रक्षक बन चुके हैं। इसी भावना को साकार करते हुए, समस्तीपुर के संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने 1 जुलाई 2025 को ‘डॉक्टर्स डे’ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें चिकित्सा जगत के योगदान को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. राजेश कुमार की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर संजीवनी अस्पताल के निदेशक डॉ. अजीत कुमार ने सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि डॉक्टर केवल इलाज नहीं करते, बल्कि कठिन परिस्थितियों में भी समाज को संबल देते हैं।

केक काटकर डॉक्टर डे का उत्सव मनाया गया, जिसमें अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने एकजुट होकर अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान डॉ. नितिन कुमार, डॉ. काशीनाथ, डॉ. सुषील कुमार, डॉ. आलोक कुमार, डॉ. सुषमा शिखा, डॉ. भारती कुमारी, डॉ. सैयद मिराज इमाम आदि मौजूद रहे।

साथ ही, अस्पताल के प्रशासनिक और सहायक स्टाफ ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रबंधक बिट्टू कुमार सिंह, कुंदन कुमार, गौरव वर्मा, रवि कुमार, पंकज कुमार, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, हरिशंकर आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।


अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों को सम्मान-पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उनकी सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई।


