Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एएसपी संजय पाण्डेय ने सोमवार को बताया कि मथुरापुर थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना का उद्भेदन करते हुए एवं नयी डकैती की घटना के योजना को विफल करते हुए लूटकांड में संलिप्त 3 अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बीते 7 जनवरी को मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एक गल्ला दुकान में डकैती की घटना हुई थी। इस कांड में अपराधियों ने दूकानदार से हथियार के बल पर 75 हजार रूपये नकद और गले से सोने का चैन लूट लिए थे। दूकानदार के बयान पर इस घटना का प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।
7 जनवरी को मथुरापुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित एक गल्ला दुकान में अपराधियों ने हथियार के बल पर 75 हजार रुपये और दुकानदार के गले से सोने की चेन लूट ली थी। इस घटना के बाद दुकानदार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
इस घटना में शामिल अपरधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम इस घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। इस क्रम में रविवार 19 जनवरी को पुलिस को गुप्त सुचना मिली की कुछ अपराधी लूट की योजना बना रहे हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बताए गए स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की, जिसमें तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार इन अपराधियों के पास से गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और लूट की कुछ राशि बरामद की है। साथ ही इनके पास से तीन मोबाइल सहित लूट गए कुछ राशि भी बरामद किए गए हैं।
Cyber Fraud : बिहार के अररिया से साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है।…
Bihar Land Survey : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग राज्य में भूमि अभिलेखों को अद्यतन…
Samastipur Rail News : केंद्रीय बजट 2025 में बिहार को कई बड़ी सौगात मिली है।…
समस्तीपुर के गोला रोड चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर…
समस्तीपुर के काशीपुर स्थित मेरियन क्रॉस स्कूल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा…
समस्तीपुर शहर के ताजपुर रोड स्थित अरोमा कोचिंग क्लासेस में सोमवार, 3 फरवरी को सरस्वती…