Bihar

Bihar News : बिहार के शहीद रामबाबू प्रसाद के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये, सीएम नीतीश ने किया ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar News : बिहार के शहीद रामबाबू प्रसाद के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये, सीएम नीतीश ने किया ऐलान.

 

Bihar News  जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के साथ हुई गोलीबारी में बीएसएफ जवान रामबाबू प्रसाद शहीद हो गए। दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के बावजूद अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 का संचालन करते समय सोमवार को वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 

बिहार के सिवान के वसीलपुर इलाके के रहने वाले रामबाबू वर्ष 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात थे। रामबाबू की शहादत की खबर से गांव ही नहीं बल्कि पूरे सिवान में मातम पसर गया। गांव में रामबाबू के घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण उन्हें सांत्वना दे रहे हैं।

50 लाख देने की घोषणा: इधर, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बीएसएफ जवान रामबाबू सिंह की शहादत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि देश उनकी शहादत को हमेशा याद रखेगा। इस घटना से वे काफी दुखी हैं। वीर सपूत की शहादत पर मुख्यमंत्री ने ईश्वर से उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान रामबाबू सिंह के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी, साथ ही शहीद जवान रामबाबू सिंह का अंतिम संस्कार राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ किया जाएगा।

शहीद के ससुर सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी अंजलि की शादी 14 दिसंबर 2024 को रामबाबू से तय हुई थी। अंजलि एयर इंडिया में कार्यरत है और फिलहाल चार माह की गर्भवती है। सोमवार को सुबह 11 बजे तक दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। कुछ घंटे बाद सेना की ओर से घटना की सूचना दी गई।

ससुर का कहना है कि जब सीमा पर सीजफायर लागू है, तब ऐसी घटनाएं चिंताजनक हैं और सवाल खड़े करती हैं। परिवार के लोग बताते हैं कि रामबाबू की शादी छह महीने पहले ही हुई थी। लेकिन दुश्मनों की गोलियों ने नई दुल्हन की खुशियां उजाड़ दीं। रामबाबू ने वादा किया था कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव खत्म होने के बाद वह अपनी पत्नी से मिलेंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।