Bihar

Bihar News : जमुई में तीन दिनों के लिए इंटरनेट बैन ! रविवार को दो समुदायों के बीच झड़प के बाद तनाव, डीएम-एसपी कर रहे कैंप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : जमुई में तीन दिनों के लिए इंटरनेट बैन ! रविवार को दो समुदायों के बीच झड़प के बाद तनाव, डीएम-एसपी कर रहे कैंप.

 

 

Bihar News : बिहार के जमुई जिले के झाझा प्रखंड के बलियाडीह गांव में रविवार को हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम से लौट रहे लोगों पर पथराव के बाद तनाव व्याप्त है। घटना को लेकर किसी भी तरह की अफवाह को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सोमवार से तीन दिनों के लिए जमुई जिले में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी है।

   

इसके बाद जमुई के लोग 20 फरवरी की सुबह तक फेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। झाझा थाने की शांति समिति की मदद से प्रशासन माहौल को सामान्य बनाने की कोशिश में जुटा है। डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद देर रात तक हालात का जायजा लेते रहे। पथराव करने वाले आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है।

इंटरनेट सेवा पर रोक के बाद बलियाडीह की घटना को लेकर लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई है। जमुई से बाहर के लोग रिश्तेदारों और परिचितों को फोन कर हालात की जानकारी ले रहे हैं। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पहले दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसके बाद हालात बिगड़ गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य हैं। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद जिले की पूरी प्रशासनिक मशीनरी मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। डीएम और एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। डीएम और एसपी गांव में ही कैंप कर रहे हैं। उपद्रवियों को हिदायत दी गई है कि अगर उन्होंने अशांति फैलाने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक तरफ गांव में गश्ती जारी है, वहीं दूसरी तरफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई भी चल रही है।

झाझा के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने शांति समिति की बैठक बुलाकर प्रखंड के दोनों समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। झज्जा के अलावा अन्य प्रखंडों में भी पुलिस-प्रशासन थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक बुलाकर तनाव फैलने से रोकने में लगा हुआ है। जमुई जिले के संवेदनशील स्थानों और प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।

Leave a Comment