Bihar

Viral Video : बिहार में हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा दामाद ! लोगों ने बैंड बाजे के साथ किया स्वागत, उतारी आरती.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Viral Video : बिहार में हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंचा दामाद ! लोगों ने बैंड बाजे के साथ किया स्वागत, उतारी आरती.

 

Viral Video : बिहार में लोग अपनी बेटी की शादी और दामाद के स्वागत के लिए किसी भी हद तक खर्च कर देते हैं। इसका एक उदाहरण वैशाली जिले के सरसई गांव में देखने को मिला, जब दुल्हन शादी के बाद पहली बार हेलीकॉप्टर से अपने पति के साथ मायके पहुंची तो चर्चा का विषय बन गई। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर रत्नाकर उर्फ ​​सरसई गांव निवासी अभय शर्मा के पुत्र कृष्णा शर्मा ने अपनी बहन और बहनोई को हेलीकॉप्टर से अपने पैतृक घर बुलाया। बेटी और दामाद का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया और दोनों की आरती उतारी गई। दामाद के साथ परिवार के लोगों ने भी हेलीकॉप्टर में सवारी की।

 

इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां भी पहले ही पूरी कर ली गई थीं। इस दौरान सराय थाना प्रभारी मणिभूषण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात दिखे, वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर तैनात रहीं। जब तक हेलीकॉप्टर वहां रहा, उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ी रही।

सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण पुरुष और महिलाएं अपनी बेटी को हेलीकॉप्टर से आते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हेलीकॉप्टर के सरसई गांव पहुंचते ही लोगों ने बेटी सुप्रिया रानी और उनके पति धीरज राय का फूल मालाओं और बैंड बाजे के साथ स्वागत किया और उन्हें हेलीपैड से गाड़ी से घर तक लाया गया। जहां नव दंपत्ति की आरती उतारी गई और पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया। दोपहर में करीब 1 घंटे तक हेलीकॉप्टर रुका, जिसके बाद कृष्णा शर्मा ने पूरे परिवार के साथ हेलीकॉप्टर में सवारी की।

गांव में हेलीकॉप्टर के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेलीकॉप्टर और दूल्हा-दुल्हन को देखने वाले मुख्य लोग सुप्रिया रानी, ​​धीरज राय, अभय शर्मा, मुकेश शर्मा, पूनम शर्मा, रंभा शर्मा, सुष्मिता शर्मा, मोहित शर्मा और श्रुति शर्मा थे। वहीं इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने भी नव दंपत्ति का भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में चिता सिंह, बालमुकुंद शर्मा, बुलबुल शर्मा, गगनदेव शर्मा, जुगल किशोर शर्मा, इंद्रजीत सिंह, केशव झा, गोपाल झा, आलोक शर्मा, आदर्श, शुभम सौरभ, विक्रम, नीरज, अनुज आदि शामिल थे।