Bihar

Bihar News : गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम आवास में नीतीश कुमार के साथ की NDA की बैठक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम आवास में नीतीश कुमार के साथ की NDA की बैठक.

 

 

Bihar News : गृह मंत्री अमित शाह ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की। करीब 20 मिनट तक चली बैठक में 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। साथ ही चुनाव प्रचार की रूपरेखा और बिहार में एनडीए की एकजुटता बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू सांसद व केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, संजय झा, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य मौजूद थे।

   

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से दो टूक कहा था:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को साफ कह दिया कि अब वे कहीं नहीं जाएंगे। मुझसे दो बार गलती हुई है, लेकिन अब मैं अपने पुराने लोगों के साथ वापस आ गया हूं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम भी लिया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, तो मैं कैसे भूल सकता हूं। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचे थे। एयरपोर्ट पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पार्टी की कोर कमेटी से बातचीत की।

 

अमित शाह आज फिर पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने चार विभागों की 823 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मंच पर बोलते हुए उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब-जब लालू और राबड़ी ने राज किया, बिहार में विनाश हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार पहुंचे। बापू सभागार में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां उन्होंने चार विभागों की 823 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार समेत अन्य मौजूद हैं। इसके साथ ही उन्होंने मिथिला की महत्वाकांक्षी परियोजना मखाना प्रसंस्करण केंद्र का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर फिर साधा निशाना:

विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज बिहार में बहुत अच्छे से काम हो रहा है। इतना काम कभी कोई नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि महिलाएं अब इतने अच्छे से काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए आरजेडी पर हमला बोला और कहा कि क्या आज तक किसी ने कुछ किया है? कुछ नहीं हुआ है। हम शुरू से ही काम करवाते आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले लोग शाम ढलने के बाद घर से निकलने में भी डरते थे। सड़कें नहीं थीं. यहां तक ​​कि हिंदू-मुसलमान भी खूब लड़ते थे, लेकिन हमने सब ठीक कर दिया। अब कहीं भी हिंदू-मुसलमान के बीच झगड़े नहीं होते हैं। सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी कर दी गई है। पहले स्कूलों में न पढ़ाई होती थी और न ही शिक्षा, लेकिन अब देखिए हर जगह शिक्षकों की नियुक्ति कर स्कूल की व्यवस्था को सुधारा गया है। पहले क्या स्थिति थी? पहले स्वास्थ्य व्यवस्था की क्या स्थिति थी? अब स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में हर जगह दवाइयों और डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर लिया अटल बिहारी वाजपेयी का नाम:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर अपनी गलती को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मैंने दो बार गलती की, कि मैं वहां चला गया। अब यह गलती कभी दोबारा नहीं होगी। उन लोगों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया था, फिर मैं अपने पुराने दोस्तों के पास वापस लौट आया हूं। वैसे भी श्रद्धेय अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, तो मैं कैसे भूल सकता हूं।’ इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह को बधाई दी और आम लोगों से 2025 के चुनाव में उन्हें जीत दिलाने की अपील की।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लालू पर कसा तंज:

अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर लालू जी ने बिहार की जनता के लिए कुछ किया तो उसका हिसाब लेकर आएं और हमें बताएं। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का नाम लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने सहकारिता को मजबूत करने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि अगर सहकारिता को सबसे ज्यादा फायदा होगा तो वो बिहार को होगा। अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के समय में सहकारिता बर्बाद हो गई थी। इसे बर्बाद करने का श्रेय लालू एंड लालू कंपनी को जाता है। लालू प्रसाद यादव ने जातिगत नरसंहार और चारा घोटाला करके बिहार को देश और दुनिया में बदनाम किया। लालू और राबड़ी की सरकार जंगल राज के नाम से जानी जाएगी। लालू पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब-जब उनकी सरकार आई है। विनाश आया है।  उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि बंद पड़ी चीनी मिल को चालू कराने के लिए वो पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने 2025 के चुनाव में एनडीए की सरकार बनाने का आह्वान किया।

Leave a Comment