Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में 4 अलग-अलग घटनाओं में एक नवविवाहिता दुल्हन, एक विवाहिता और 2 युवतियां रहस्यमय तरीके से गायब हो गई हैं। इन मामलों में पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने स्थानीय युवकों पर अपहरण का आरोप लगाया है।
पहली घटना मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र की है, जहां एक गांव से इंटर की परीक्षा देने शहर आई नवविवाहिता गायब हो गई है। इस संबंध में उसके ससुर ने अहियापुर थाने में अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने अपने ही गांव के एक युवक पर गलत नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है। इस मामले में ससुर का कहना है कि आरोपी पहले भी उनकी बहू को परेशान करता था।
थाने में दर्ज प्राथमिकी में लापता दुल्हन के ससुर ने बताया है कि उनकी बहू की इंटर की परीक्षा का सेंटर अहियापुर के शेखपुर स्थित एक हाई स्कूल में था। वे अखाड़ाघाट रोड में किराए के कमरे में रहते थे। 11 फरवरी को उनकी बहू अचानक लापता हो गई, उसका मोबाइल नंबर भी बंद है।
दूसरी घटना मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र की है, जहां एक गांव से महिला 85 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी जब पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला तो पति ने गांव के ही एक युवक पर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
तीसरी घटना में मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने के चर्च रोड से डॉक्टर से दिखाने गई 30 वर्षीय युवती रहस्यमय तरीके से गायब हो गई है। लापता युवती के भाई ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जबकि चौथी घटना में मिठनपुरा के रामबाग रोड से 17 वर्षीय छात्रा भी गायब हो गई है। उसकी मां ने वैशाली के एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Skin Protection Tips : होली रंगों का त्योहार है। लेकिन बाजार में बिकने वाले रंगों…
Holi Special Train : होली के त्योहार पर ट्रेनों में भीड़ देखते हुए रेलवे ने…
Samastipur Double Murder : समस्तीपुर में प्रॉपर्टी डीलर विजय गुप्ता सहित दोहरे हत्याकांड में संलिप्त…
होली और रमजान के मद्देनजर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर…
Road Accident : बिहार के जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह की कार गुरुवार को…
Bihar News : बिहार के अररिया से बेहद दर्दनाक घटना सामने आया है। खबर है…