Bihar

Bihar News: पिता ने अपने ही बेटे को मार डाला ! गुस्से में सीने में मारी गोली, आरोपी पिता गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News: पिता ने अपने ही बेटे को मार डाला ! गुस्से में सीने में मारी गोली, आरोपी पिता गिरफ्तार.

 

Bihar News : बिहार के मधेपुरा से एक हैरतअंगेज घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। घटना जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या – सात के तिरासी गांव की है। मृतक की पहचान गांव के गेनू चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र मन्नू कुमार चौधरी (30) के रूप में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

 

मृतक की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि शनिवार की शाम मन्नू ने अपने पिता से साइकिल ठीक कराने के लिए 400 रुपये लिए थे। इसके बाद वह घर से करीब एक किलोमीटर दूर सोतारी टोला गया, जहां उसने नशा किया और वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज की।

इसकी सूचना गांव के एक व्यक्ति ने मन्नू के पिता गेनू चौधरी को दी और उन्हें बेटे को घर ले जाने को कहा। सूचना मिलने पर गेनू मौके पर पहुंचे और मन्नू को घर चलने के लिए कहा, लेकिन मन्नू ने इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर गेनू ने गुस्से में अपनी बंदूक से मन्नू के सीने में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि करीब आठ साल पहले मन्नू की शादी सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के अकहा गांव की बेबी देवी से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं। मन्नू मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था, लेकिन परिजनों के अनुसार वह शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर लोगों से झगड़ा करता था, जिससे उसके पिता तंग आ चुके थे।

इस मामले में ग्वालपाड़ा थाना अध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी गेनू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतक की मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।