Bihar

Bihar News : खुशखबरी ! पटना से 13 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, प्रतिदिन 45 विमानों की लैंडिंग होगी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News : खुशखबरी ! पटना से 13 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट शुरू, प्रतिदिन 45 विमानों की लैंडिंग होगी.

 

 

Bihar News : पटना एयरपोर्ट से अब देश के 13 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होंगी। इसको लेकर पटना एयरपोर्ट ने अपना नया शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक पटना से दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, अहमदाबाद और मुंबई के लिए नई फ्लाइट शुरू की गई है। इसके तहत अब पटना से कुल 45 जोड़ी विमान प्रतिदिन उड़ान भरेंगे और उतरेंगे।

   

आपको बता दें कि आगामी कुछ दिनों में बच्चों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। इन गर्मी की छुट्टियों में ज्यादातर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन इस दौरान बस से लेकर ट्रेन और हवाई जहाज तक में सीट मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप पटना या आसपास के इलाकों में रहते हैं या पटना जाने का प्लान है तो आपके लिए हवाई टिकट की व्यवस्था कर दी गई है। इसको लेकर पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पटना से देश की राजधानी दिल्ली, भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु और चेन्नई के लिए नई हवाई सेवाएं शुरू की हैं। जारी नए टाइम टेबल में हर दिन 45 जोड़ी विमानों की आवाजाही होगी। हालांकि, कोलकाता-पटना रूट पर विमानों की संख्या में एक जोड़ी की कमी की गई है।

पटना से 45 जोड़ी उड़ान सेवा शुरू:

मार्च तक पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन 43 जोड़ी विमान उड़ान भरते थे। अब वित्तीय वर्ष में बदलाव के साथ ही एक अप्रैल से इनकी संख्या बढ़ाकर 45 कर दी गई है। पटना एयरपोर्ट से उड़ानें सुबह 7.35 बजे शुरू होंगी और रात 11.35 बजे तक चलेंगी। नई समय सारिणी के अनुसार, 16 घंटे की पूरी अवधि के दौरान पटना एयरपोर्ट से 45 विमान उड़ान भरेंगे और इतने ही विमान यहां उतरेंगे। एयरपोर्ट से आखिरी विमान रात 11.25 बजे उड़ान भरेगा।

एयर इंडिया का शेड्यूल:

एयर इंडिया का नया शेड्यूल इस प्रकार है कि पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट सुबह 8.30 बजे और एयर इंडिया की आखिरी फ्लाइट रात 10.40 बजे उड़ान भरेगी।

पटना से इन 13 शहरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं :

  • दिल्ली
  • हैदराबाद
  • कोलकाता
  • मुंबई
  • रांची
  • लखनऊ
  • बेंगलुरु
  • अहमदाबाद
  • चेन्नई
  • चंडीगढ़
  • पुणे
  • गुवाहाटी
  • भुवनेश्वर

जबकि बिहार का राजधानी पटना से इन शहरों के लिए अभी सीधी विमान सेवा को शामिल नहीं किया गया है।

  • देवघर
  • अमृतसर
  • जयपुर
  • भोपाल
  • वाराणसी
  • प्रयागराज

दिल्ली रूट पर 13 जोड़ी उड़ानें :

दिल्ली-पटना-दिल्ली रूट पर प्रतिदिन कुल 13 जोड़ी उड़ानें होंगी। बेंगलुरु रूट पर उड़ानों की संख्या 8 जोड़ी से बढ़ाकर 9 जोड़ी कर दी गई है। जबकि चेन्नई के लिए 2 जोड़ी उड़ानें उपलब्ध हैं, जो पहले एक जोड़ी थीं। पहले की तरह हैदराबाद के लिए 5, मुंबई के लिए 4, भुवनेश्वर के लिए 2 जोड़ी और अहमदाबाद, रांची, लखनऊ, गुवाहाटी, पुणे और चंडीगढ़ के लिए 1-1 जोड़ी उड़ानें उपलब्ध हैं।

Leave a Comment