Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर में 9 साल की रेप पीड़िता बच्ची की मौत के बाद राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है। इस घटना के विरोध में समस्तीपुर में रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो. अबू तमीम ने घटना केवल एक बच्ची के साथ अत्याचार नहीं, बल्कि पूरे समाज और मानवता पर हमला है।

उन्होंने कहा कि राज्य में दलितों और महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध इस बात का प्रमाण हैं कि बिहार में पुलिस -प्रशासन का इकबाल खत्म हो गया। अपराधियों में कानून का खौफ खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। न तो वे जनता को सुरक्षा दे पा रहे हैं और न ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को संभाल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण बच्ची की जान चली गई।

मुजफ्फरपुर से पटना पीएमसीएच पहुंची 11 साल की दलित रेप पीड़िता पीएमसीएच के गेट पर घंटों एंबुलेंस में तड़पती रही। इसके बाद फिर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम के हस्तक्षेप के बाद उसे डॉक्टरों ने भर्ती तो कर लिया। लेकिन, समुचित इलाज के अभाव में कुछ देर बाद बच्ची ने दम तोड़ दिया। अगर समय रहते उसे अस्पताल में बेड की व्यवस्था हो जाती तो शायद बच्ची की जान बच सकती थी।

कांग्रेस अधिकारों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी :
इस दौरान जिला अध्यक्ष ने राज्य के स्वास्थ्य केंदों खासकर पीएमसीएच जैसे बड़े संस्थानों को बिचौलिए से मुक्त करने और इस जघन्य कांड के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दलित, महिला और वंचित वर्गों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में दलित, महिला और बच्चों की सुरक्षा खतरे में है और सरकार इन मामलों में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।


इस विरोध प्रदर्शन में नगर अध्यक्ष डोमन राय, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक, पिछड़ा प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, परमानंद मिश्र, विश्वनाथ सिंह हज़ारी, चंदन कुमार, यसपाल कुमार, सुशील कुमार राय, मर्तुज, राजीव कुमार, मो. अफज़ल, जुल्फिकार आलम सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।


