Bihar

Bihar News : अचानक भीषण गर्मी में पटना की सड़कों पर निकल पड़े सीएम नीतीश, अफसरों के हाथ पांव फुले.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : अचानक भीषण गर्मी में पटना की सड़कों पर निकल पड़े सीएम नीतीश, अफसरों के हाथ पांव फुले.

 

Bihar News : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अचानक पटना की सड़कों पर निरीक्षण के लिए निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने चिलचिलाती धूप में एक छोर से दूसरे छोर तक निर्माण कार्य का स्पॉट विजिट करना शुरू कर दिया। इसके बाद अफसरों की बेचैनी बढ़ गई। वे बार-बार पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से प्रोजेक्ट के अपडेट की जानकारी लेते रहे। इस दौरान वे प्रोजेक्ट में हो रही देरी को लेकर नाराज भी दिखे।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाथीखान मोड़ से चांदमारी तक पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का जायजा लिया। यह पथ तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल, डीपीएस स्कूल और लोदीपुर, चांदमारी होते हुए उसरी-छितनवां पथ को जोड़ता है। उसरी छितनवां पथ का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने पटना जिले की प्रगति यात्रा के दौरान किया था। हाथीखान मोड़ से चांदमारी तक पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य से लोगों को उसरी छितनवां, शिवाला, नौबतपुर, बीकाम, पाली, जहानाबाद और आरा की ओर जाने के लिए एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा।

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिवाला आरओबी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने शिवाला मोड़ के पास बन रहे आरओबी सड़क के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री चांदमारी गांव के पास रुके और सड़क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने दानापुर के सैनिक मोड़ के पास भी रुके और सगुना मोड़ के पास बन रहे पटना मेट्रो रेल कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्मित सड़कों के रख-रखाव और निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य तेज गति से पूरा करने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।