Bihar

Bihar News : महात्मा गांधी सेतु पर चलती टैंकर में लगी आग ! फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, मची अफरा-तफरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : महात्मा गांधी सेतु पर चलती टैंकर में लगी आग ! फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग, मची अफरा-तफरी.

 

Bihar News : बिहार के वैशाली जिले में महात्मा गांधी सेतु घाट संख्या-19 के पास शॉर्ट सर्किट से चलती तेल टैंकर के केबिन में आग लग गई। केबिन से अचानक धुआं निकलने के कारण चालक ने अपनी सूझबूझ से तुरंत ट्रक को रोक दिया और स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

 

उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जलते ट्रक की आग को बुझाने में सफल रही। हालांकि मौके पर पहुंचे गंगा ब्रिज थाने के पुलिस पदाधिकारी ने तेल टैंकर को जब्त कर थाने ले आई।

बताया जाता है कि पेट्रोल टैंकर हाजीपुर से पटना की ओर जा रहा था। तभी महात्मा गांधी सेतु घाट संख्या-19 के पास ट्रक के केबिन में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने हिम्मत दिखाते हुए चलती तेल टैंकर ट्रक को रोक दिया और तुरंत फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी।

इस घटना में किसी बड़ी जनहानि की खबर नहीं है। इस संबंध में गंगा ब्रिज थाना प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि तेल टैंकर हाजीपुर से पटना की ओर जा रहा था, तभी अचानक उसके केबिन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। किसी बड़े हादसे की खबर नहीं है। तेल टैंकर को जब्त कर थाने लाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।