Bihar

Mock Drill 7th May : आज शाम 7 बजे बज उठेगा सायरन, मॉक ड्रिल के लिए बिहार के 6 जिले हैं तैयार

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Mock Drill 7th May : आज शाम 7 बजे बज उठेगा सायरन, मॉक ड्रिल के लिए बिहार के 6 जिले हैं तैयार

 

Mock Drill 7th May : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच पूरे भारत में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकी संगठन जैश और लश्कर-ए-तैयबा के महत्वपूर्ण ठिकानों पर बमबारी कर 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।

 

इस संबंध में आज शाम 7 बजे बिहार के पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय समेत 6 जिलों में मॉक ड्रिल होगी। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य युद्ध जैसी परिस्थितियों में भारत की नागरिक तैयारियों को परखना है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं।

जानिए मॉक ड्रिल के दौरान क्या-क्या होगा:

शाम 7:00 बजे हवाई हमलों की चेतावनी देने के लिए सायरन बजाया जाएगा।

लोगों को बंकर या मजबूत इमारतों जैसे सुरक्षित स्थानों पर जाने का अभ्यास कराया जाएगा।

प्राथमिक उपचार कैसे करना है, इसकी भी ट्रेनिंग दी जाएगी।