Bihar

Bihar News : पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रहे बस हादसे का शिकार, 17 पुलिसकर्मी घायल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रहे बस हादसे का शिकार, 17 पुलिसकर्मी घायल.

 

Bihar News : बिहार के छपरा में भीषण हादसा हुआ है। पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रहे बस हादसे का शिकार हो गयी है। इस हादसे में बस चालक सहित 17 पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा में तैनात किए गए यह सभी पुलिसकर्मी डेहरी ऑन सोन से सीवान जा रहे थे। छपरा में इनकी बस को तेज रफ्तार बस ने ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक को गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बस चालक की पहचान छपरा के गौतम प्रसाद निवासी रमेश कुमार (35 वर्ष) के रूप में हुई है।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल :

वहीं हादसे में घायल सिपाहियों की पहचान अनीता कुमारी (20), प्रमिला कुमारी (22), पूजा कुमारी (22), कंचन कुमारी (20), अयूब प्रधान (40), रंजना कुमारी (24), सोनी कुमारी (24), अमृता कुमारी (25), अर्चना कुमारी (25), सुषमा कुमारी (24), शर्मिला कुमारी (25), सुनील कुमार राय (25), अनिरुद्ध कुमार पांडे (21), दिलीप कुमार (40), सुनील कुमार सिंह (42), वकील कुमार (53) के रूप में हुई है। यह सभी चोटिल हुए हैं।