Bihar

Bihar News: बिहार में सरकारी टीचर्स के ट्रांसफर की बनेगी नई नीति, 5 कैटेगरी में बांटे जाएंगे स्कूल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar News: बिहार में सरकारी टीचर्स के ट्रांसफर की बनेगी नई नीति, 5 कैटेगरी में बांटे जाएंगे स्कूल.

 

राज्य के स्कूलों को पांच अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर शिक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया जाएगा। भौगोलिक दृष्टिकोण से स्कूलों को शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण, पहाड़ी और दियारा क्षेत्र में विभाजित किया जाएगा। 40 साल से कम उम्र वाले शिक्षकों को पहाड़ी-दियारा क्षेत्र और सुदूर के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा। वहीं, महिलाओं और बीमार शिक्षकों के पदस्थापन और स्थानांतरण में भी भौगोलिक दृष्टिकोण का ध्यान रखा जाएगा।

   

शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से गठित कमेटी इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर रही है। इसी क्रम में कमेटी के अध्यक्ष सह शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। इस बैठक में शिक्षकों के पदस्थान और स्थानांतरण के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ।

जिला शिक्षा पदाधिकारियों से भी सुझाव लिए गए हैं। साथ ही उन्हें कई निर्देश भी सचिव की ओर से दिए गए। मिली जानकारी के अनुसार गठित कमेटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ को सौंपेगी इसके बाद शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद इस रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर बनी नियमावली में संशोधन भी किए जा सकते हैं। कमेटी की रिपोर्ट में की गई नई अनुशंसा को लागू करने के लिए संशोधन आवश्यक होंगे।

शिक्षकों की भी हैं तीन श्रेणियां
राज्य में शिक्षकों की भी तीन श्रेणियां हैं। इनमें एक नियोजित शिक्षक तो दूसरा बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित किये गये हैं। वहीं, तीसरी श्रेणी में पूर्व से नियुक्त स्थायी शिक्षक हैं। इन तीनों श्रेणियों के शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए ही स्थानांतरण और पदस्थापन की नीति बनेगी। राज्य में कुल शिक्षकों की संख्या करीब साढ़े पांच लाख है। विभाग के सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी इन तीनों श्रेणियों के शिक्षकों को लेकर अपनी अनुशंसा करेगी। कमेटी में बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सदस्य हैं।

एक अगस्त से नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग एक अगस्त से कराने की तैयारी शिक्षा विभाग कर रहा है। काउंसिलिंग के बाद सभी नियोजित शिक्षकों का पदस्थापन नये सिरे से किया जाएगा। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को पूर्व में ही जिला आवंटित कर दिया गया है। अब इन्हें संबंधित जिलों के स्कूलों में पदस्थापित किया जाना है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की संख्या एक लाख 87 हजार है। हालांकि, इनके नए स्कूलों में पदस्थापन का क्या आधार होगा, इसको लेकर कमेटी ने अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। इस पर कमेटी का मंथन जारी है।

   

Leave a Comment