Bihar Government Teacher : बिहार में पहले दिन 16% शिक्षक ही बना सके एप से हाजिरी.

बिहार में लगभग 80,000 शिक्षकों ने मंगलवार को ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से पहले दिन हाजिरी बनाई है। यह सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कुल संख्या के करीब 5 लाख का मात्र 16 फीसदी है।

   

शिक्षा विभाग के पदाधिकारी बता रहे हैं कि इस संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होगी। अगले कुछ दिनों में सभी शिक्षक इस तकनीक को पूरी तरह समझ लेंगे। इस माध्यम से हाजिरी बनाने में शिक्षकों को कोई दिक्कत नहीं आई है, और इसके लिए विभाग ने परियोजना प्रबंधन इकाई को गठित किया है जो तकनीकी सहायता प्रदान करेगी। विभाग के स्तर पर इसका मॉनिटरिंग भी किया जा रहा है।

पहले दिन इस तकनीक से हाजिरी बनाने में कई जिलों में सर्वर डाउन की समस्या की भी रिपोर्ट मिली है। इसे ध्यान में रखते हुए, विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले तीन महीने तक मोबाइल एप के साथ-साथ पूर्व की तरह उपस्थिति पंजी में भी शिक्षकों की हाजिरी बनाई जाएगी।

 

इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी तकनीकी कारण से हाजिरी न बन पाने पर भी शिक्षकों को कोई परेशानी नहीं होगी। इन तीन महीनों के दौरान जो भी तकनीकी समस्याएं आएं, उन्हें विभाग के माध्यम से संशोधित किया जाएगा।

   

Leave a Comment