Bihar

Bihar Road Project: बिहार को मिला एक और फोरलेन हाईवे की सौगात, अब इन शहरों से होकर गुजरेगी फोरलेन सड़क.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar Road Project: बिहार को मिला एक और फोरलेन हाईवे की सौगात, अब इन शहरों से होकर गुजरेगी फोरलेन सड़क.

 

Bihar Road Project: बिहार को जल्द ही एक और फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क की सौगात मिलने वाली है। यह सड़क राज्य के दो बड़े ज़िले मोकामा और मुंगेर से होकर गुजरेगी। इस राजमार्ग परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे इस क्षेत्र के लोगों का सफ़र आसान और तेज़ हो जाएगा।

 

लखीसराय ज़िले के भूमि अधिग्रहण कार्यालय में फिलहाल बड़हिया, पिपरिया, चानन, सूर्यगढ़ा और लखीसराय क्षेत्र के 73 मौज़ों से जुड़े ज़मीनी अभिलेखों की जाँच चल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जुलाई के आखिरी हफ़्ते तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद गजट नोटिफिकेशन जारी होगा और ज़मीन अधिग्रहण शुरू हो जाएगा।

लखीसराय में 57.9 किलोमीटर का होगा निर्माण :

यह चार लेन वाली ग्रीनफील्ड सड़क मोकामा के घोसबाड़ी से शुरू होकर लखीसराय, जमालपुर होते हुए मुंगेर के चन्नपुरी तक जाएगी। कुल निर्माण में लखीसराय ज़िले की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, यहाँ 57.9 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। वहीं, मोकामा (पटना) में 8.4 किलोमीटर और मुंगेर में 14.7 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी।

मोकामा-मुंगेर टू-लेन सड़क का भी होगा चौड़ीकरण:

इतना ही नहीं, केंद्र सरकार ने मौजूदा मोकामा-मुंगेर राष्ट्रीय राजमार्ग-80 के चौड़ीकरण को भी मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार के अनुरोध पर यह मंजूरी नवंबर 2024 में दी गई है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू करने की तारीख अभी तय नहीं हुई है।

क्या बोले अधिकारी?

भूमि अधिग्रहण प्रभारी अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि ग्रीनफील्ड फोर-लेन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभिलेखों का सत्यापन पूरा होते ही अधिसूचना प्रकाशित कर दी जाएगी। इसके बाद अधिग्रहण और फिर निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी।