Bihar

Bihar Election : बिहार चुनाव में आयाेग का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Election : बिहार चुनाव में आयाेग का मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर.

 

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। चुनाव कार्य निष्पक्ष एवं समयबद्ध तरीके से कराने के निर्देश भी दिए।

 

डॉ. जोशी ने एक स्थानीय होटल में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं अधिकतम सहभागिता वाला बनाने पर बल दिया। कहा कि सभी सहभागी पक्षों की सक्रिय सहभागिता के लिए प्रशासन को रचनात्मक पहल करनी चाहिए।

तीन घंटे तक चली बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल, स्टेट पुलिस नोडल पदाधिकारी कुंदन कृष्णन, पुलिस महानिरीक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ, चंद्रशेखर, एसएसपी अवकाश कुमार आदि मौजूद रहे।

आम चुनाव में 56 से 57% ही पड़े थे वोट

डॉ. जोशी ने मतदान प्रतिशत पर चिंता जताते हुए कहा कि जहां मतदान का राष्ट्रीय औसत 66.10 प्रतिशत है, वहीं बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव मात्र 56.28% रहा जो अपेक्षाकृत कम है। इसलिए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक रणनीति बनाएं। कहा कि पिछले 10 वर्षों में हुए आम चुनावों में बिहार का मतदान प्रतिशत लगभग 56-57% के बीच रहा है।