Bihar

Bihar Crime News : बिहार में बेकाबू अपराध ! 24 घंटे में दर्जन भर हत्याएं, तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Bihar Crime News : बिहार में बेकाबू अपराध ! 24 घंटे में दर्जन भर हत्याएं, तेजस्वी यादव ने सरकार पर बोला हमला.

 

Bihar Crime News : बिहार में बेकाबू अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस एक मामले को सुलझाए उससे पहले उसके सामने कई और आपराधिक घटनाएं आ जा रही है। बिहार 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जिलों में हुई हत्या की घटनाओं ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। इन घटनाओं से बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। राज्य में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं से आम आदमी खौफ के साए में है।

 

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर में दो, पटना में तीन, नालंदा में तीन, छपरा में एक, सीतामढ़ी में एक और बेगूसराय में एक हत्या की घटना हुई है। रविवार को समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में एक दुकानदार की हत्या कर दी गयी, वहीं ताजपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट मैच देखने एक किशोर की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी।

वहीं पटना में सुल्तानगंज थाना के पास एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इससे पहले पटना के पिपरा इलाके में शनिवार शाम खेत में काम करने के दौरान ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी सुरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि पटना के मसौढ़ी में एक शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

 

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र में पटना में कार्यरत नर्स सुशीला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नगरनौसा थाना क्षेत्र में रवि नामक युवक को गोली मार दी गई। जबकि सारे थाना क्षेत्र के चौहादचक गांव में हुआ जहां शनिवार देर रात खेत की रखवाली कर रहे किसान किशोरी यादव की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

इधर छपरा में एक सरकारी शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि सीतामढ़ी में एक व्यवसायी की हत्या हुई है। वहीं बेगूसराय में भी एक किसान को मार डाला गया।

 

तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला:

राजद नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि अपराधी बेखौफ हैं। सरकार ने इन आरोपों को खारिज किया है, लेकिन बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बिहार में नए अपराध घटित हुए हैं। अपराधी बेखौफ हैं। पहले पटना में एक वकील को गोली मारी गई, फिर वैशाली में एक लड़की की हत्या कर दी गई। परसा में एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बीमार हैं और राज्य लाचार है और बिहार में लगातार गोलियों की बौछार हो रही है।”