Bihar City Bus Service :बिहार में सिटी बस में महिलाओं और विद्यार्थियों को अब रियायती पास की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा एसी और नॉन एसी बस दोनों में उपलब्ध कराई गई है। यह राज्य के सभी जिला मुख्यालय में लागू होगी। महिलाओं के अलावा कॉलेज और स्कूल के छात्राओं के लिए पास की सुविधा होगी। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को भी सिटी बस में पास मिलेगा।

बता दें कि जल्द ही राज्यभर में 166 सिटी बस शुरू होने जा रही है। इनके अलावा पहले से चल रहे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तमाम बसों में यह सुविधा दी गयी है। एसी और नॉन एसी बस में पास का शुल्क क्या होगा, इसकी सूची जा कर दी गयी है। महिलाओं को सिटी बस में विशेष छूट मिलेगी। सीट आरक्षण के साथ ही शुल्क भी कम लगेगा। पास के लिए पैसेंजर चाहे तो मासिक पास के साथ एक दिन का भी पास ले सकते हैं।

ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन मिलेगी पास सुविधा पास लेने के लिए अब बस के अंदर ही नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल पर भी पास उपलब्ध होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलो एप के माध्यम से मोबाइल मासिक पास खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही कार्ड पास सभी बसों में उपलब्ध रहेगा।


इसके साथ ही ऑफलाइन पास बांकीपुर बस स्टैंड पर भी उपलब्ध है। पैसेंजर की सुविधा के लिए सिटी बस में उपलब्ध बार कोड को स्कैन कर टिकट राशि का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। कार्ड के माध्यम से यात्री किसी भी मार्ग पर टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
