मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं को मंजूरी दी गई। इससे पहले पिछली कैबिनेट बैठक में उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट द्वारा कुल 50 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कैमूर, जहानाबाद, बांका, नवादा और औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करने की स्वीकृति दी। दक्षिण बिहार में 243 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 123 विभागीय स्तर पर और 120 योजनाएं कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गईं। कुल 430 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। 190 विभाग और 240 कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई हैं। मंगलवार को 30 हजार और कुल 50 हजार करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई। वहीं पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर को एक साल का सेवा विस्तार मिला है।
बिहार कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दे दी है। राजकीय परियोजना, बालिका विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापक के पूर्व से सृजित 1539 रिक्त पदों को सरेंडर कर दिया गया है। साथ ही कुल 1318 कार्यरत पदों को मृत घोषित कर दिया गया है। इसके बाद बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियमावली-2021 के तहत प्रधानाध्यापक के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी गई है।
Samastipur News : भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध के मद्देनज़र पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था…
समस्तीपुर नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त की अध्यक्षता में आनेवाले मानसून को देखते हुए…
Road Accident : समस्तीपुर में एक ई-रिक्शा एवं बाइक की आमने-सामने से टक्कर हो गयी।…
Samastipur Bank Loot : समस्तीपुर बैंक लूटकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ…
Bihar News : बिहार के सड़क परियोजनाओं को बड़ी सौगात मिली है। राज्य में सड़क…
Bihar News : बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला…