Bihar Cabinet Meeting : मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें अब तक के सबसे अधिक 146 एजेंडों को मंजूरी दी गई। इससे पहले 137 प्रस्तावों को स्वीकृति देने का रिकॉर्ड था। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दी गई। सबसे महत्वपूर्ण एजेंडे प्रगति यात्रा से संबंधित थे। इसके तहत नीतीश कैबिनेट के जरिए बिहार में प्रगति यात्रा में स्वीकृत 7 मेडिकल कॉलेज, 9 डिग्री कॉलेज, 17 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, 9 अटल कला भवन को मंजूरी दी गई। वहीं, 24 धार्मिक विकास परियोजनाओं, 6 नदियों की ड्रेजिंग और 7 उद्योगों के विस्तार को मंजूरी दी गई।

मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में प्रगति यात्रा के दौरान दक्षिण बिहार के जिलों में की गई घोषणाओं से संबंधित कुल 120 योजनाओं को मंजूरी दी गई। इससे पहले पिछली कैबिनेट बैठक में उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए कैबिनेट द्वारा कुल 50 हजार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।



कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कैमूर, जहानाबाद, बांका, नवादा और औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 2000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी करने की स्वीकृति दी। दक्षिण बिहार में 243 घोषणाएं की गईं, जिनमें से 123 विभागीय स्तर पर और 120 योजनाएं कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गईं। कुल 430 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। 190 विभाग और 240 कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई हैं। मंगलवार को 30 हजार और कुल 50 हजार करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी गई। वहीं पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर को एक साल का सेवा विस्तार मिला है।

बिहार कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण एजेंडों को मंजूरी दे दी है। राजकीय परियोजना, बालिका विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रधानाध्यापक के पूर्व से सृजित 1539 रिक्त पदों को सरेंडर कर दिया गया है। साथ ही कुल 1318 कार्यरत पदों को मृत घोषित कर दिया गया है। इसके बाद बिहार राज्य उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियमावली-2021 के तहत प्रधानाध्यापक के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति दे दी गई है।