जमीन का सर्वे (Land Survey In Bihar) शुरू होते ही जमीन की खरीद-बिक्री बढ़ गई है। जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस में भारी भीड़ लग रही है। इस महीने 12 दिनों में 810 लोगों ने रजिस्ट्री कराया है, जबकि पिछले साल सितंबर में (12 सितंबर तक) 450 लोगों ने रजिस्ट्री कराया था।
पिछले साल की तुलना में 12 सितंबर तक सिर्फ भागलपुर रजिस्ट्री ऑफिस में 360 अधिक लोगों ने रजिस्ट्री कराया है। कहलगांव व बिहपुर रजिस्ट्री ऑफिस में भी खरीद-बिक्री की संख्या बढ़ी है। औसतन प्रतिदिन सौ रजिस्ट्री हो रही है। रजिस्ट्री कराने वौसे लोग अधिक आ रहे हैं, जिन्होंने पूर्व में किसी दूसरे के नाम पर जमीन की खरीद की थी। अब जमीन अपने नाम पर करा रहे हैं।
हालांकि, ऐसे लोग अपना नाम उजागर करना नहीं चाह रहे हैं। पूछने पर कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं। दबी जुबान में कुछ लोगों ने बताया कि हमारे बाप-दादा ने जमीन दूसरे के नाम पर खरीद लिया था। मां अभी जिंदा है, अगर जमीन अपने नाम नहीं कराया तो सर्वे के दौरान वह उन्हीं के नाम रह जाएगा, जिनके नाम पर जमीन खरीदी गई थी। कई ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने आपस में जमीन का बंटवार करते हुए जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे।
अप्रैल से अगस्त तक हुई 10,360 रजिस्ट्री
रजिस्ट्री की संख्या बढ़ने की वजह से इस साल आठ प्रतिशत राजस्व की बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल अप्रैल से अगस्त तक 10360 लोगों ने सिर्फ भागलपुर रजिस्ट्री आफिस में रजिस्ट्री कराई है। पिछले साल अप्रैल से अगस्त तक 9610 लोगों ने रजिस्ट्री कराई थी। 15 अगस्त के बाद से रजिस्ट्री कराने वालों की संख्या बढ़ी है।
कहलगांव रजिस्ट्री ऑफिस की बात करें तों वित्तीय वर्ष 2023-24 में 12 सितंबर तक 5443 लोगों की रजिस्ट्री हुई थी। इस वित्तीय वर्ष में 12 सितंबर तक 6066 लोगों की रजिस्ट्री हुई है। बिहपुर रजिस्ट्री आफिस में पिछले साल 12 सितंबर तक 3670 लोगों की रजिस्ट्री हुई थी। इस साल 12 सितंबर तक 4661 लोगों की रजिस्ट्री हुई है।
इसका आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस माह और भी संख्या बढ़ने की उम्मीद है। जिस प्रकार खरीद-बिक्री करने वालों की भीड़ बढ़ रही है, उसको देखकर साफ लग रहा है कि सर्वे को लेकर खरीद-बिक्री करने वालों की संख्या बढ़ रही है।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन के विवाद का मामला थमने का नाम ही नहीं…
Aaj Ka Rashifal 5 February 2025 : ज्योतिषीय दृष्टि से 5 फरवरी का राशिफल सिंह,…
Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो…
Road Accident : समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क…
Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21…