Road Accident : समस्तीपुर में इंटर की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा को बालू लदे एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे बाइक चालक सहित उस पर सवार दो छात्रा जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने नेहा की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग नेहा का शव लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों ने आगजनी कर समस्तीपुर-ताजपुर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मृतक छात्रा की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सुरेंद्र शाह की बेटी नेहा कुमारी के रूप में हुई है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के आज़ाद चौक के पास की है।
घटना की सूचना मिलते ही मृत छात्रा के परिजन एवं ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर हंगामा किया और यातायात बाधित कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे ताजपुर रोड में घंटों लोग परेशान रहे। सूचना पर जाम हटाने पहुंची पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोग वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। लोगों का कहना था कि नो एंट्री होने के बावजूद बालू लदा ट्रक कैसे घुस गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इस संबंध में परिजनों ने कि बताया कि मंगलवार की दोपहर मृतक नेहा कुमारी अपनी सहेली सुजाता और बाइक चालक रंजीत कुमार के साथ बाइक से गर्ल्स हाई स्कूल में इंटर की परीक्षा देने जा रही थी। इसी दौरान आजाद चौक के पास बालू लदे एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे तीनों जख्मी हो गए। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान नेहा की मौत हो गयी।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीतप्रसाद सिंह ने कहा कि सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई थी। विरोध में लोगों ने सड़क जाम किया था, लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम समाप्त कर दिया गया है। शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
Samastipur News : समस्तीपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो…
Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प…
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस ने ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पिछले वर्ष 21…
Bihar News : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के संवाद कक्ष में आयोजित कार्यक्रम…
Samastipur News : समस्तीपुर में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं का हड़ताल चौथे दिन भी जारी…
Rail News : बिहार में लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी और…