Bihar

Bihar News : बिहार में रफ्तार का कहर, पिकअप और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Bihar News : बिहार में रफ्तार का कहर, पिकअप और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत.

 

Bihar News : बिहार के मधेपुरा में मंगलवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिले के उदाकिशुनगंज-ग्वालपाड़ा एनएच 106 पर पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मरने वाले तीनों लोग एक ही परिवार के थे।

 

 

मृतकों की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेलडीह गांव की माला देवी (55 वर्ष), आरती देवी (30 वर्ष) और विशाल महतो (28 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक विशाल महतो की मां की पहचान माला देवी और भाभी आरती देवी के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि तीनों मजदूरी करने के लिए बाइक से ग्वालपाड़ा जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है।