Bihar

Airport in Bihar: उड़ान 5.2 में बिहार के 10 शहर शामिल, मुजफ्फरपुर-मधुबनी एयरपोर्ट से भी अब उड़ेंगे विमान.

Airport in Bihar: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान 5.2 के तहत बिहार के 10 शहरों से हवाई यात्रा की शुरुआत होने जा रही है. इन शहरों छोटे विमानों का परिचालन शुरू किया जाएगा. इनमें सुपौल के वीरपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, चंपारण के वाल्मीकि नगर और रक्सौल, नालंदा के राजगीर, मधुबनी और सारण के छपरा शामिल है. सोमवार को राज्यसभा में केंद्र सरकार की तरफ से यह जानकारी दी गई. मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के पास इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है. केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है.

इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान
भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के राज्यसभा में पूछे गए सवाल पर नागर विमानन मंत्रालय के मंत्री ने कहा है कि बिहार के 10 शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत एयरपोर्ट बनाने का प्रस्ताव है. नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन एयरपोर्ट से 20 से कम सीटों वाले छोटे विमानों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. उड़े देश का आम नागरिक योजना (उड़ान) के तहत बोली प्रक्रिया के दूसरे चरण में दरभंगा हवाई अड्डे की विकास के लिए पहचान की गई थी.

उड़ान योजना के तहत 8 नवंबर 2020 को हवाई अड्डे को प्रचालनरत कर दिया गया है. बिहार के इन तीनों शहरों से घरेलू हवाई जहाजों का परिचालन हो रहा है. वहीं, बिहटा में एयरपोर्ट का नए सिरे से निर्माण कार्य चल रहा है. इसके मौजूदा स्वरूप का विस्तार किया जा रहा है. दूसरी ओर, पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है. अगले साल इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.

बिहार में 200 किलोमीटर पर होगा एक एयरपोर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि बिहार में 200 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट होना चाहिए. उन्होंने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध भी किया था और सहयोग मांगा था. राज्य सरकार अपने स्तर से भी इस लक्ष्य को लेकर पहल कर रही है.

बिहार में इस समय पटना, गया और दरभंगा से हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही हैं. भागलपुर और राजगीर में नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है. यहां एयरपोर्ट निर्माण को कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है और आवश्यक प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है. बिहार में कुल 24 एरयपोर्ट हैं, जिनमें से करीब एक दर्जन बंद एयरपोर्ट को मरम्मत के बाद फिर से शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है.

Recent Posts

समस्तीपुर : विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र बांटते एक गिरफ्तार.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर मानस मंदिर के समीप…

27 minutes ago

Samastipur AI Engineer : समस्तीपुर के इंजीनियर आ’त्मह’त्या में पत्नी समेत चार पर केस.

बेंगलुरु स्थित एक निजी फर्म में उप महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत पूसा के मूल…

1 hour ago

BRB College Samastipur : समस्तीपुर में प्रोफेसर को एनएसएस पद से हटाया.

बलिराम भगत महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा एक…

2 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर के इंजीनियर ने बेंगलुरु में किया सुसा’इड, हिला पूरा देश.

बेंगलुरु में बिहार के समस्तीपुर निवासी एक एआई इंजीनियर की आत्महत्या ने समाज में पारिवारिक…

14 hours ago

Budhi Gandak Samastipur : समस्तीपुर शहर में गंडक पर बनेगा एक और नया पुल.

समस्तीपुर शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।…

17 hours ago

RAU PUSA Samastipur : समस्तीपुर में कृषि यांत्रिकीकरण में पूसा अव्वल, 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल.

समस्तीपुर : श्रमिकों की बढ़ती समस्या व कृषि कार्य में कम लागत को देखते हुये…

18 hours ago