बेंगलुरु में बिहार के समस्तीपुर निवासी एक एआई इंजीनियर की आत्महत्या ने समाज में पारिवारिक रिश्तों और न्याय प्रणाली की सच्चाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 34 वर्षीय अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक विस्तृत वीडियो और पत्र के जरिए अपनी व्यथा साझा की, जिसमें उन्होंने अपने रिश्तों और कानूनी संघर्षों को आत्महत्या का कारण बताया। बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर ली। इससे पहले उन्होंने 1 घंटे 20 मिनट का एक वीडियो और 24 पेज का पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार को अपने जीवन के अंत के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा कि उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं।
अतुल ने अपने पत्र में लिखा कि जब उन्होंने अपनी सास से उनकी प्रताड़ना के बारे में बात की, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “तुम्हारा मरना तय है, तुम्हारे पिता तुम्हारे लिए पैसे देंगे।” इस घटना ने अतुल को मानसिक रूप से तोड़ दिया। उन्होंने आगे लिखा कि उनकी पत्नी के परिवार ने उनसे करोड़ों की मांग की और जब वह इसे पूरा नहीं कर सके, तो उन पर झूठे केस दर्ज कराए गए।
अतुल के अनुसार, उनकी पत्नी ने 2021 में उनके बेटे को लेकर घर छोड़ दिया और 2-4 लाख रुपये मासिक खर्च की मांग की। उन्होंने लिखा कि उनके खिलाफ अप्राकृतिक संबंध और दहेज के झूठे आरोप लगाए गए, जबकि सच्चाई यह थी कि उनके ससुर लंबे समय से बीमार थे और उनकी मृत्यु बीमारी के कारण हुई थी।
इस पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज पर भी आरोप लगाए, जिन्होंने मामले को सुलझाने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उन्हें कोर्ट में आत्महत्या करने की सलाह दी, जिस पर जज ने मजाक में हंसते हुए कहा कि “केस निपटा दो।”
बलिराम भगत महाविद्यालय के परिसर में बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) द्वारा एक…
समस्तीपुर शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है।…
समस्तीपुर : श्रमिकों की बढ़ती समस्या व कृषि कार्य में कम लागत को देखते हुये…
उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम डीजे में बजाये जा रहे ताड़ी…
हसनपुर. थानाक्षेत्र की नकुनी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रंजीत खतवे की पुत्री ब्यूटी…
बिहार लोकसभा आयोग (बीपीएससी) की ओर से 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी को अंतिम…