News

Good News : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अब मुफ्त मिलेंगी बुक, जानें कैसे उठाएं इस योजना लाभ.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Good News : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अब मुफ्त मिलेंगी बुक, जानें कैसे उठाएं इस योजना लाभ.

 

 

Good News for Students : बिहार में अब सरकारी नौकरी पाने में गरीबी बाधा नहीं बनेगी. इसको लेकर नीतीश सरकार के द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना का नाम बिहार स्टडी किट योजना ( Bihar Study Kit Scheme) है. इसके तहत राज्य के गरीब एवं होनहार छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जरुरी किताबें मुफ्त मिलेंगी. यह योजना उन छात्रों के लिए फायदेमंद है, जो छात्र यूपीएससी, बीपीएससी और एसएससी की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के काऱण नहीं कर पा रहे हैं.

   

इस संबंध में समस्तीपुर के जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह से समस्तीपुर टुडे के सवांददाता अनुभव कुमार ने विस्तार से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि यह योजना खासकर उन छात्रों के लिए है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे छात्रों के लिए बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के द्वारा एक नई योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें दी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह स्टडी किट मुफ्त में मिलने से ख़ासकर गरीब परिवार के छात्रों को बड़े फायदे होंगे. योजना जहां एक ओर परीक्षा को अधिक न्यायसंगत और सभी के लिए अधिक सुलभ बनाने में मदद करेगा. वहीं यह देश के लिए अधिक प्रतिभाशाली व्यक्तियों का चयन करने में भी मदद करेगा.

 

नियोजन पदाधिकारी ने दी ये जानकारी:

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना से यूपीएससी, बीपीएससी और एसएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इसके माध्यम से गरीब और मध्यमवर्गीय छात्रों के लिए, जो महंगी स्टडी किट खरीदने का खर्च नहीं उठा सकते. उन्हें मुफ्त किताबें देकर परीक्षा की तैयारी में सहयोग दिया जाता है. ऐसे छात्र-छात्राएं जो गरीबी की वजह से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पा रहे हो, वे जिला नियोजनालय में आकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए कुछ अहर्ता रखी गई है. साथ ही वहीं इस योजना में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग एवं महिलाओं को 30% रिजर्वेशन दिया जाता है.

 

नियोजनालय में निबंधन होना अनिवार्य :

उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय में निबंधन के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को श्रम संशाधन विभाग के जिला नियोजनालय कार्यालय, समस्तीपुर में आकर एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ कुछ जरूरी सर्टिफिकेट संलग्न कर आपको भरकर देना होगा. इसके बाद आपकी किताब की समस्या दूर हो जायेगी और आपको विभाग के द्वारा आवश्यकता अनुसार जरुरी किताब उपलब्ध करा दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक छात्रों को जिला नियोजनालय में न्यूनतम 6 माह पूर्व से निबंधन होना अनिवार्य है.

अब पढ़ाई में नहीं आएगी दिक्कत :

राज्य सरकार की इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह कहा बहुत सारे छात्र – छात्रा ऐसे हैं, जो पैसे के अभाव के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं. ऐसे गरीब और होनहार छात्रों के लिए सरकार ने यह खास योजना शुरू की है. पढ़ाई जारी रखने वाले छात्र को अगर पुस्तक की आवश्यकता हो वह समस्तीपुर जिले के मोहनपुर रोड स्थित सरयुग महाविद्यालय के निकट जिला नियोजनालय कार्यालय आ सकते हैं. यहां आकर वो अपनी आवश्यकता अनुसार पुस्तक लेने के लिए आवेदन दे कर जरुरी किताबें प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार स्टडी किट योजना के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स : 

जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा इस योजना का लाभ लेने के लिए इसके लिए आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को अपना जाति सर्टिफिकेट, आय सर्टिफिकेट और आवासीय सर्टिफिकेट साथ लाना होगा. उसके बाद ही छात्रों का आवेदन स्वीकार किया जाएगा. इस योजना में सिर्फ वो ही छात्र एप्लाय करें जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1,80,000 से कम है.

 

बिहार स्टडी किट योजना हेतु पात्रता :

  • जिला नियोजनालय में न्यूनतम 6 माह का पर्व निबंध होना आवश्यक है.
  • आवेदक मूल रूप से बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए.
  • आवेदकों की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए.
  • वार्षिक आय ₹1,80,000 से कम हो.
  • अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा संबंधित परीक्षा हेतु आवेदन का साक्ष्य देना होगा.
  • अभ्यर्थियों के चयन में पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग एवं महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.

 

ऐसे उठाएं योजना का लाभ :

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि जो छात्र इसके लिए पात्र हैं और योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें नियोजन कार्यालय आकार जाति, योग्यता, आवासीय से संबन्धित काजगात के ओरिजनल सर्टिफिकेट के साथ फोटो कॉपी भी साथ लाना होता है. जिसके बाद नियोजन कार्यालय से प्राप्त फॉर्म को भरकर फोटो के साथ जमा करना होगा. जिसके बाद तुरंत रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद इन छात्रों को स्टडी किट का लाभ मिलेगा.

जानें कैसे करें आवेदन :

छात्र-छात्राओं को जिला नियोजन कार्यालय में ऊपर बताए गए सभी सर्टिफिकेट लेकर आना होगा. यहां एक फॉर्म दिया जाएगा. उस फॉर्म को भर कर कार्यालय में जमा कर दें. इस काम के लिए बनायी गयी टीम आवेदन की जांच करेगी. अगर आप पात्र पाए गए तो आपका चयन कर आपको इसकी सूचना दी जाएगी. जिसके बाद आप यहां आकर JEE Mens से लेकर यूपीएससी, बीपीएससी और एसएससी – जीडी, रेलवे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की किताबें ले सकते हैं. इसके तहत आपको केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें यहां दी जाएंगी.

Leave a Comment