Prashant Kishore LIVE Update : जन सूरज के संयोजक प्रशांत किशोर को जमानत मिल गई है। उन्हें ये जमानत गांधी मैदान केस नंबर 5/25 में मिली है। पीके एसडीजेएम पटना की कोर्ट में पेश हुए और वहीं से पीके को जमानत मिल गई। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर को आज सुबह करीब 4 बजे गिरफ्तार किया गया था। उन पर गांधी मैदान में प्रतिबंधित जगह पर अनशन करने का आरोप है।
हालांकि, प्रशांत किशोर की जमानत को लेकर नया मोड़ सामने आया है। प्रशांत किशोर को कोर्ट ने जमानत तो दे दी है, लेकिन उनसे एक बॉन्ड भरने को कहा है और कहा गया है कि आप एक बॉन्ड भरें कि आप किसी भी हालत में प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन नहीं करेंगे। अगर प्रशांत किशोर ये बॉन्ड नहीं भरते हैं तो कोर्ट फिर से तय करेगा कि उनके साथ क्या करना है। आपको बता दें कि प्रशांत किशोर को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत मिली है।