Samastipur

Samastipur News : बुढी गंडक नदी में उपलाता मिला युवक का शव ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : बुढी गंडक नदी में उपलाता मिला युवक का शव ! परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच.

 

Samastipur News : समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला है। मृतक युवक की पहचान जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पटपारा उत्तर पंचायत वार्ड 6 निवासी राजेश महतो के पुत्र रमेश कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रमेश 4 दिन पूर्व अपने एक दोस्त के साथ ससुराल के लिए निकला था। तब से वह घर वापस नहीं लौटा था। शक होने पर परिजनों ने दो दिन पूर्व इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो उसकी हत्या नहीं होती। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

   

इस संबंध में मृतक के बड़े भाई राजदीप कुमार ने बताया कि मेरे भाई का एक दोस्त है, जो खानपुर थाना क्षेत्र के बचौली गांव का रहने वाला है। वह 18 दिसंबर को आया और ससुराल जाने की बात कह कर साथ ले गया। तब से मेरा भाई लापता था। जिसके बाद उनसे मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन जब उनसे संपर्क नहीं हो सका तो 20 दिसंबर को विभूतिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। फिर भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। उन्होंने बताया कि आज पुलिस ने सूचना दी कि बूढ़ी गंडक नदी में एक शव मिला है। इसके बाद परिजन वहां पहुंचे और शव की पहचान की।

चंडीगढ़ में रहकर करता था पढ़ाई:

राजदीप ने बताया कि उसका भाई रमेश चंडीगढ़ में रहकर फार्मासिस्ट का कोर्स कर रहा था। वह छठ पूजा के अवसर पर घर आया था। जिसके बाद वह यहीं था। कुछ दिनों में वह चंडीगढ़ लौटने वाला था।

इस मामले में विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप ने बताया कि रविवार को बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिला था। परिजनों ने दो दिन पहले शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है।

   

Leave a Comment