Patori

Samastipur Roads : मोहिउद्दीननगर के नंदनी से कल्याणपुर बस्ती तक चौड़ी होगी सड़क.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur Roads : मोहिउद्दीननगर के नंदनी से कल्याणपुर बस्ती तक चौड़ी होगी सड़क.

 

समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी से मदुदाबाद तक की सड़क का चौड़ीकरण एक बहुप्रतीक्षित परियोजना थी, जो अब साकार होने जा रही है। 40 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क के नंदनी से कल्याणपुर बस्ती तक विस्तार के लिए टेंडर जारी होने की खबर ने स्थानीय लोगों को उत्साहित कर दिया है। यह परियोजना क्षेत्र में न केवल आवागमन को सुगम बनाएगी बल्कि विकास की नई राहें भी खोलेगी।

   

शाहपुर पटोरी से मदुदाबाद तक जाने वाली सड़क, जो अब तक संकीर्ण और असुविधाजनक थी, प्रतिदिन सैकड़ों छोटे और बड़े वाहनों के लिए जाम का कारण बनती थी। बाया नदी के किनारे बनी इस सड़क पर राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब सड़क चौड़ीकरण से इन समस्याओं का समाधान होगा।

विधायक राजेश कुमार सिंह ने इस परियोजना के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “यह केवल सड़क चौड़ीकरण का कार्य नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा, और स्वावलंबन के लिए बेहतर परिवहन सुविधा सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है।”

इसके अलावा, उन्होंने अन्य सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों का भी जिक्र किया। इनमें बस्ती रेलवे ढाला से फकीर तकिया, चकला से कुरसाहा बल्ला, और मोहनपुर कॉलेज गेट से बघड़ा बाजार तक की सड़कों का निर्माण शामिल है। यह परियोजनाएं लंबे समय से उपेक्षित थीं, जिनके पूरा होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौहान और अन्य स्थानीय नेता, जैसे लालबाबू पासवास, कुंदन पासवास और गनौर पासवास, भी इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना क्षेत्रीय प्रगति का प्रतीक है।

   

Leave a Comment