समस्तीपुर : एससी- एसटी आरक्षण में वर्गीकरण के सुझाव के विरोध में कई संगठनों ने भारत बंद का एलान किया था.इस दौरान संगठनों ने कई जगह सड़कें जाम कर प्रदर्शन किया. जिले के कई स्थानों पर बंद सफल रहा, तो कई जगहों पर आंदोलन का मिलाजुला असर रहा. कई जगहों पर बंद समर्थकों व आम लोगों के बीच कहासुनी भी हुई. वहीं प्रशासन भारत को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा.
वहीं, भारत बंद को लेकर स्थानीय जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी की ओर से संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया. स्टेशन पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई थी.
समस्तीपुर स्टेशन पर जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक रौशन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में आर पी एफ, जी आर पी समस्तीपुर द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च किया गया है. इसमें आईपीएफ डी आई, आईपीएफ पी एस, सीबीआई, सब इंस्पेक्टर रिजर्व कंपनी समस्तीपुर साथ बी डी आलोक जीआरपी समस्तीपुर, वेद प्रकाश वर्मा आईपीएफ, सब इंस्पेक्टर पीके चौधरी सम्मिलित थे