Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक्सरे के लिए मरीज को करना पड़ा घंटो इंतजार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक्सरे के लिए मरीज को करना पड़ा घंटो इंतजार.

 

 

समस्तीपुर. जिले के सदर अस्पताल में बुधवार की संध्या उस समय अफ़रा तफरी माहौल हो गया. जब डॉक्टर ने इलाज के बाद मरीज को ओपीडी भवन में एक-रे कराने के लिए भेजा. जहां ताला बंद कर कर्मी कई घंटे तक अनुपस्थित थे. उसके आने का मरीज इंतजार करते रहे. इसकी शिकायत मरीज ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर नागमणि राज से की, तो पहुंचकर कर्मियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कर्मी को अविलंब एक्स-रे करने का निर्देश दिया.

   

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के लगुनिया गांव से बीमार पड़ने के बाद एक महिला एक्सरे के अलावा सिटी जांच कराने भी पहुंची थी. लेकिन, यहां तो नजारा कुछ और ही था. यह कोई नई बात नहीं है. इलाज की व्यवस्था को लेकर पूर्व के दिनों में मरीजों की शिकायत मिलने के बाद सांसद शांभवी चौधरी और विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने भी सदर अस्पताल का दौरा किया था.

यहां पहुंचकर डीएस और डॉक्टर को फटकार लगाते हुए डीएम की बीस सूत्री की बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया था. विभूतिपुर के विधायक अजय कुमार ने कहा था कि अस्पताल प्रशासन के डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों को बिचौलियों की चंगुल में है.समय रहते इसे मुक्त नहीं किया गया, तो सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन चलाया जाएगा.

Leave a Comment