Bihar

Fraud Call : अब फर्जी कॉल पकड़ना होगा आसान ! बिहार में विदेश से आने वाले कॉल होंगे ब्लॉक, इन जगहों पर बन रहे गेटवे.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Fraud Call : अब फर्जी कॉल पकड़ना होगा आसान ! बिहार में विदेश से आने वाले कॉल होंगे ब्लॉक, इन जगहों पर बन रहे गेटवे.

 

 

Fraud Call : अब विदेश से आने वाले फर्जी फोन नंबरों की पहचान करना होगा आसान। दरअसल, बिहार में दो जगहों पर गेटवे लगाए गए हैं, जो फर्जी फोन नंबरों की पहचान कर उन्हें तुरंत ब्लॉक कर देंगे। दूरसंचार विभाग की ओर से हाल ही में इस सिस्टम का ट्रायल किया गया है। इस सिस्टम से अब लोगों को धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी।

   

जानकारी के मुताबिक, बिहार के रक्सौल में नेपाल से आने वाले फर्जी नंबर और मुजफ्फरपुर में भूटान से आने वाले फर्जी नंबर ब्लॉक किए जाएंगे। नेपाल और भूटान बिहार से सटे देश हैं, इसलिए यहां गेटवे से इन देशों से आने वाले फर्जी कॉल को पकड़ना आसान होगा। आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में विदेश से आने वाले फर्जी फोन नंबरों से धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। जालसाज स्थानीय स्तर पर डाक विभाग, बीमा कंपनी, बैंक, बीमा, क्रेडिट कार्ड और छात्रवृत्ति जैसी चीजों के नाम पर फर्जी नंबरों के जरिए लोगों को ठगते हैं।

इन जालसाजों से बचने के लिए अब तक ऐसे गेटवे दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु में थे, लेकिन अब बिहार में भी ये गेटवे खोल दिए गए हैं। उधर, दूरसंचार विभाग के उप महानिदेशक सूर्य प्रकाश ने बताया कि ट्रायल सफल रहा है, अब नेपाल और भूटान से आने वाले फर्जी कॉल को बिहार में ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Leave a Comment