Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रिलायंस ज्वेलर्स लूटकांड का शातिर बदमाश गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, रिलायंस ज्वेलर्स लूटकांड का शातिर बदमाश गिरफ्तार.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिला पुलिस और राज्य एसटीएफ की टीम ने पिछले साल रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम से 10 करोड़ रुपये के सोने की लूट में शामिल अंतरजिला आपराधिक गिरोह के सदस्य ज्वाला कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। ज्वाला की तलाश जिला पुलिस के साथ-साथ राज्य एसटीएफ की टीम भी कर रही थी। उसे वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

   

इस मामले में एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि पिछले साल 28 फरवरी की शाम इन बदमाशों ने हथियार के बल पर रिलायंस ज्वेलर्स शोरूम में लूटपाट की थी। बाद में जांच के दौरान इस मामले में वैशाली जिले के गिरोह का नाम सामने आया। इससे पहले इस मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। जिनके बयान के आधार पर ज्वाला की संलिप्तता सामने आई थी।

 

 

इसके अलावे वैज्ञानिक और मानव तकनीक के आधार पर भी इसकी पुष्टि हुई थी। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था। राज्य एसटीएफ की टीम को सूचना मिली कि ज्वाला घर में छिपा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया।

 

इससे पहले दो अपराधी हुए थे गिरफ्तार:

शहर के मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स बंद हो रहा था। इसी दौरान 6 हथियारबंद बदमाशों ने इस लूट को अंजाम दिया। बदमाशों ने नकदी के अलावा करीब 10 करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण लूट लिए। इससे पहले इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Leave a Comment