Budget 2025 : केंद्र सरकार ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि नई टैक्स व्यवस्था में 12 लाख रुपये तक (income tax new regime) की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। आम आदमी को 12 लाख रुपये तक की आय पर लगने वाले टैक्स पर टैक्स छूट मिलेगी। अगर आपकी सैलरी 12 लाख से कम है तो यह जानना जरूरी है कि किस स्लैब पर कितना टैक्स लगेगा।
आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं कि 12 लाख से कम सैलरी वालों के लिए कितने स्लैब हैं। 12 लाख से कम सैलरी में कुल 3 स्लैब हैं। पहला है शून्य से चार लाख रुपये। दूसरा स्लैब 4 लाख से 8 लाख तक का है। वहीं, तीसरा स्लैब 8 से 12 लाख तक का है। अब समझते हैं कि किस स्लैब पर कितना टैक्स लगेगा।
यहां समझें टैक्स का गणित : अगर आपकी सैलरी 4 लाख तक है तो आपको बिल्कुल भी टैक्स नहीं देना होगा। वहीं, अगर यह 4 से 8 के बीच है तो आपका 5 फीसदी टैक्स कटेगा। अगर आपका पैकेज तीसरे स्लैब यानी 8 से 12 लाख में आता है तो 10 फीसदी टैक्स कटेगा। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि 12 लाख से कम में तो टैक्स जीरो है, फिर यह टैक्स क्यों कटेगा? दरअसल, अगर आपको इन स्लैब में लगने वाले टैक्स में छूट मिलती है यानी जब आप रिटर्न दाखिल करेंगे तो यह पैसा आपके खाते में वापस आ जाएगा। आसान भाषा में कहें तो टैक्स के रूप में जो पैसा कटेगा, वह आपको रिटर्न दाखिल करते ही वापस मिल जाएगा।
रिटर्न दाखिल करना न भूलें : अगर आप चाहते हैं कि टैक्स में कटा यह पैसा आपको समय पर वापस मिल जाए तो इसके लिए आपको समय पर रिटर्न दाखिल करना होगा। क्योंकि अगर आप गलती से भी रिटर्न दाखिल करना भूल गए तो आप टैक्स का यह पैसा खो देंगे। इतना ही नहीं, रिटर्न दाखिल न करने पर आपको अलग से जुर्माना भी देना होगा।