Raod Accident : समस्तीपुर में एनएच 28 पर गुरुवार की शाम दो बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मृतक की पहचान मोरवा डीह निवासी बालेश्वर साह के पुत्र बैजनाथ साह (45) के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान राजकुमार और उसके एक साथी के रूप में की गई है। घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर नवटोल के पास की है।
बताया गया है कि मृतक बैजनाथ किसी काम से ताजपुर सब्जी मंडी गया था। जहां से घर लौटने के दौरान रास्ते में ताजपुर की ओर से ही आ रहे एक बाइक सवार ने पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एन एच 28 को लाश के साथ सड़क जाम किया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।