बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहु और विधायक दीपा मांझी ने गणतंत्र दिवस समारोह (republic day 2025 celebrations) के दौरान कुछ ऐसा किया, जिसने सबका दिल जीत लिया। दरअसल, जब बच्चे गीत गा रहे थे, तो दीपा मांझी खुद को रोक नहीं पाईं और माइक पकड़कर गीत गाने लगीं। उनका यह अंदाज वहां मौजूद बच्चों और अभिभावकों के लिए यादगार पल बन गया।
इस संबंध में दीपा मांझी ने कहा कि मेरा बचपन से ही गीत-संगीत से गहरा नाता रहा है। स्कूल के दिनों में मैं जिला स्तरीय गीत प्रतियोगिता की विजेता रही थी। एक बार आकाशवाणी से मुझे गीत गाने के लिए बुलावा आया था, लेकिन परिवार की अनुमति नहीं मिलने के कारण मैं उस अवसर का लाभ नहीं उठा सकी। हालांकि, अब मैं अपनी इस कला का इस्तेमाल बच्चों को प्रेरित करने में कर रही हूं।
बच्चों को निडर होकर आगे बढ़ने की दी सलाह :
कार्यक्रम में विधायक ने बच्चों से कहा, ‘पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और संगीत जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है। इनसे हमें आत्मविश्वास और नई पहचान मिलती है।’ उन्होंने बच्चों को कराटे, संगीत और अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में निडर होकर आगे बढ़ने की सलाह दी।
दीपा मांझी की राजनीतिक और पारिवारिक पृष्ठभूमि भी काफी दिलचस्प है। उनकी मां ज्योति मांझी बाराचट्टी से विधायक हैं, जबकि वह खुद बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की बहू हैं।