BPSC 70th Mains Exam Date : बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21581 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने शुक्रवार को BPSC कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होंगे।
BPSC 70वीं के 13 अभ्यर्थियों को आगे की परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। आयोग के अनुसार, इनमें से 11 अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान हुए उपद्रव में शामिल थे। एक ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाई थी तो दूसरे ने परीक्षा केंद्र पर उपद्रव किया था।
बीपीएससी सचिव ने कहा कि कुछ शिक्षकों और कुछ कोचिंग संचालकों ने अफवाह फैला दी थी कि प्रश्नों का स्तर बहुत हल्का है। लेकिन तीन साल का कटऑफ देखा जाए तो स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। प्रश्नों का स्तर भी पिछली परीक्षाओं जैसा ही था। 68वीं पीटी का कटऑफ सामान्य श्रेणी में 91, जबकि 69वीं का 91.67 और 70वीं का 91 अंक रहा। 68वीं में ईडब्ल्यूएस का कटऑफ 87.25, 68वीं में 86.67 और 70वीं में 83 रहा। पिछड़ा वर्ग के लिए 68वीं में 87.75, 69वीं में 88.67 और 70वीं में 84.67 अंक रहा। ईबीसी का 68वां में 86.50, 69वीं में 84.67 और 70वीं में 82 रहा। एससी का 68वां में 79.25, 69वीं में 75 और 70वीं में 70.33 अंक रहा। एसटी का 68वां में 74, 69वीं में 79.33 और 70वीं में 65.33 अंक रहा।
प्रश्न को कम आंकना गलत साबित हुआ :
आयोग के उप सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि कुछ शिक्षकों और कुछ कोचिंग संचालकों ने पीटी प्रश्नपत्र को कम आंककर उसकी तुलना कांस्टेबल या ग्रुप डी परीक्षा के स्तर से कर दी। दावा किया गया था कि प्रश्नपत्र काफी सरल होने के कारण कटऑफ 125 तक जा सकता है। लेकिन प्रश्नपत्र पहले की तरह उच्च स्तरीय होने के कारण इस बार भी कटऑफ 91 रहा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने कहा कि पिछले छह महीने में एक दर्जन परीक्षाएं सफलतापूर्वक आयोजित की गयीं, लेकिन सिर्फ पीटी को लेकर इतनी अफवाहें क्यों फैलायी गयीं? यह बड़ा सवाल है।
कितने पदों पर होनी है भर्ती?
बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए कुल 2,027 पदों पर भर्ती करेगा। प्रारंभिक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 19 जनवरी को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 21 जनवरी तक का समय दिया गया था। प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को हुई थी और पटना के बापू सेंटर में शामिल अभ्यर्थियों के लिए 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी। ओएमआर शीट फाड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद BPSC ने बापू सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी थी।