Samastipur Crime News: समस्तीपुर के वारिसनगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 25 हजार के इनामी शातिर को गिरफ्तार किया है। इस अपराधी की पुलिस को कई कांडों में तलाश थी और बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम देकर तीन साल से फरार था।
इस संबंध में सदर डीएसपी विजय महतो ने बताया कि वारिसनगर थाना पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे टॉप 10 अपराधियों में शामिल रितेश कुमार को गिरफ्तार किया है. रितेश कुमार पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह वारिसनगर थाना क्षेत्र में हुई दो बड़ी लूट की घटनाओं में शामिल था।
गिरफ्तार अपराधी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चक बेगमपुर गांव के रहने वाले शिवचंद्र पासवान का पुत्र है। इस पर बीते 9 नवंबर 2022 को सीएसपी संचालक शशिकांत कुमार को गोली मारकर 50 हजार रुपये लूटने और फिर दो दिन बाद ही 11 नवंबर 2022 को एलएनटी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 86 हजार रुपये लूटने का आरोप है।
डीएसपी ने बताया कि इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। इस बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने क्षेत्र में आया हुआ है, जिसके बाद एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी, जिसके बाद इसे गिरफ्तार किया गया। अब इसे जेल भेजा जा रहा है।
#समस्तीपुर जिला के वांछित टॉप-10 ईनामी अपराधकर्मी रितेश कुमार पिता शिवचन्द्र पासवान उर्फ शिवनाथ पासवान सा० चकबेगमपुर थाना कल्याणपुर जिला-समस्तीपुर को किया गया गिरफ्तार ।@bihar_police@bihar_iprd@ANI#samastipur #samastipurpolice #BiharPolice #haintaiyaarhum pic.twitter.com/tEdXq7EYen
— Samastipur Police (@Samastipur_Pol) January 24, 2025