Road Accident : समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतल पट्टी चौक पर मंगलवार को अनियंत्रित डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुसरीघरारी के उदापट्टी वार्ड 10 निवासी शिवजी महतो के पुत्र रामबाबू महतो (45) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि रामबाबू महतो ठेला चलाने का काम करता था। वह मकर संक्रांति पर्व का प्रसाद लेकर मंगलवार की शाम साइकिल से उजियारपुर थाना क्षेत्र के खतुआहा गांव स्थित अपनी बेटी के यहां जा रहा था। इसी दौरान शीतलपट्टी चौक के समीप मुसरीघरारी की ओर से आ रही ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद जब हो-हल्ला हुआ तो आसपास के लोग जुट गए और ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर ट्रक बेझाडीह से रामपुरा होते हुए लगुनियां सड़क निर्माण के लिए बालू-गिट्टी लेकर आ रहा था। बालू-गिट्टी उतारकर ट्रक वापस लौट रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार सड़क पर गिर गया। लोगों ने बताया कि सड़क पर गिरते ही युवक की तत्काल मौत हो गई।
इस घटना के बाद लोगों ने ट्रक के ड्राइवर और उसके सहायक को पकड़ लिया। इसके बाद घटना की सुचना पर मुफ्फसिल थाना को दी गयी। घटना की सुचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और दोनों को हिरासत में ले लिया और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 10 निवासी शिवजी महतो के पुत्र रामबाबू महतो के रूप में हुई है।
Bihar Weather Today : बिहार में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य…
समस्तीपुर जिले के किसानों को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने जा रही है। अब…
Bihar Teachers Salary : बिहार के सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राज्य…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल…
Samastipur News : समस्तीपुर में छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने का बड़ा…
Caste Census : मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया है.…