Job Camp in Samastipur : अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। दरअसल, समस्तीपुर में जिला नियोजनालय की ओर से 17 जनवरी को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें योग्य चयनित अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को जिला नियोजनालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि जिले में बेरोजगार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए श्रम संसाधन विभाग की ओर से समस्तीपुर जिले में हर महीने कम से कम दो जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी कंपनियां योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध करा रही हैं।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 17 जनवरी को समस्तीपुर जिला नियोजनालय परिसर में एक और जॉब कैंप का आयोजन किया गया है, जिसमें बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी इस जॉब फेयर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक भाग ले सकते हैं।
इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले युवाओं को अपने बायोडाटा की दो प्रतियां, आधार कार्ड, पैन कार्ड और शैक्षणिक प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को फॉर्मल ड्रेस में आना अनिवार्य है। वहीं, युवाओं को एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यह जॉब कैंप मोहनपुर रोड स्थित सरयुग महाविद्यालय के समीप स्थित समस्तीपुर जिला नियोजन कार्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इसमें स्थानीय हीरो बाइक एजेंसी शिवा इंटरप्राइजेज ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विभिन्न पदों पर नौकरी का अवसर उपलब्ध कराएगी।
इस जॉब कैंप में 18 से 40 वर्ष की आयु के स्नातक, आईटीआई और अन्य डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से 10,500 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। इस जॉब कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को सुपरवाइजर, टेक्नीशियन और रिसेप्शनिस्ट के पदों पर नौकरी मिलेगी। अगर आप भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं तो 17 जनवरी को समस्तीपुर जिला नियोजन कार्यालय के रोजगार मेले में जरूर आएं।
Samastipur News : समस्तीपुर में छात्रों के स्वास्थ्य और जीवन से खिलवाड़ करने का बड़ा…
Caste Census : मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना कराने का फैसला किया है.…
Bihar Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन की टेंशन बढ़ती नजर…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फाइनेंस कर्मी लूट कांड का…
Bihar News : बिहार के डीजीपी विनय कुमार साइबर अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी…
Bihar Teacher News : बिहार में शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में…