Samastipur

Road Accident : समस्तीपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर ! इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Road Accident : समस्तीपुर में ट्रक ने बाइक सवार को मारी ठोकर ! इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मचा कोहराम.

 

 

Road Accident : समस्तीपुर में एक सड़क हादसे ने एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान बरहेता पंचायत के वार्ड नंबर 8 के निवासी मन्नू मंडल के 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। घटना जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर महादेव स्थान पुल के पास की है। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक भागने में सफल रहा। बुधवार को अभिषेक का शव गांव पहुंचते ही पूरे बरहेता गांव में मातम छा गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा है।

   

मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर जटमलपूर महादेव स्थान के समीप एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इस बीच डीएमसीएच जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

इस मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सड़क हादसे में मौत की सूचना नहीं मिली है। इस मामले में मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment