Samastipur

Union Bank Samastipur : समस्तीपुर में यूनियन बैंक कर्मचारियों का हड़ताल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Union Bank Samastipur : समस्तीपुर में यूनियन बैंक कर्मचारियों का हड़ताल.

 

समस्तीपुर जिले में यूनियन बैंक इम्प्लॉइज यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को बैंक कर्मियों ने हड़ताल की, जिससे जिलेभर की 22 शाखाएं पूरी तरह बंद रहीं। इस हड़ताल का मुख्य कारण कर्मचारियों की कमी और काम का बोझ है, जिससे बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं।

 

समस्तीपुर में यूनियन बैंक के कर्मियों ने हड़ताल करते हुए सरकार और बैंक प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को जोर-शोर से उठाया, जिसमें प्रमुख रूप से बैंक में पर्याप्त बहाली की मांग शामिल थी। यूनियन बैंक इम्प्लॉइज यूनियन के जिला सचिव अवध बिहारी ने बताया कि बैंक में स्टाफ की भारी कमी के कारण कर्मचारियों पर अत्यधिक काम का दबाव है। उन्होंने कहा, “बैंक के कर्मचारियों को एक साथ चार-चार व्यक्तियों का काम करना पड़ रहा है, जिससे उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है।”

बैंक कर्मचारियों ने यह भी बताया कि पिछले डेढ़ दशक से कैजुअल लेबर के रूप में काम कर रहे कर्मियों को अभी तक स्थायी नहीं किया गया है और उनकी दैनिक मजदूरी भी बेहद कम है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया कि इस स्थिति को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं, ताकि कर्मचारियों को राहत मिल सके और उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। यूनियन के सेक्रेटरी ने यह भी बताया कि जिले में यूनियन बैंक की 22 शाखाएं होने के बावजूद 40 से 50 कर्मचारियों की कमी है, जिससे उपभोक्ताओं को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को कठिनाई होती है, बल्कि कर्मचारियों को भी उनका गुस्सा झेलना पड़ता है। प्रदर्शन के दौरान यूनियन के सहायक सचिव जितेंद्र कुमार, राकेश कुमार, और अन्य कई प्रमुख नेता मौजूद थे। उन्होंने बैंक प्रबंधन से कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की।