स्वतंत्रता दिवस की शाम समस्तीपुर में भाकपा-माले ने “आज़ादी बचाओ, संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ” अभियान के तहत 125 मीटर लंबा तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा जिला कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर संकल्प सभा में तब्दील हो गई।

यात्रा का नेतृत्व भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार ने किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने और वरीय नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान और जनता के अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर मत चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे दौर में संविधान की रक्षा करना हर नागरिक का पहला दायित्व है।

नेताओं ने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलनों को विभिन्न तरीकों से दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन तिरंगा यात्रा इस बात का संकल्प है कि संविधान के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


यात्रा के दौरान शहर में कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हुई, हालांकि यातायात पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। शाम तक कई वाहन जाम में फंसे रहे।



