Samastipur News: समस्तीपुर में अलग-अलग जगहों से तीन शराब माफिया गिरफ्तार.

वारिसनगर : थाना एवं कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने तीन शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि बरामद शराब कांड संख्या 78/23 के वांछित आरोपी कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कपूरपट्टी गांववासी मिश्री यादव के पुत्र सुजीत कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.

   

वहीं कांड संख्या 236/ 24 के प्राथमिकी अभियुक्त थाना क्षेत्र के छतनेश्वर गांववासी राजेश्वर महतो के पुत्र कौशल कुमार व बलाही गांव के रामलखन राम के पुत्र अमरेश राम को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेजा गया है.

 

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के बेलारी गांव से पुलिस ने फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान मोती सिंह के पुत्र तेज नारायण सिंह के रूप में की गई है. पुलिस ने शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

   

Leave a Comment